Mon. Dec 23rd, 2024
Railway Recruitment 2024 Group d HindiRailway Recruitment 2024 Group d Hindi

Railway Recruitment 2024 group d : रेलवे में 10 वी पास के लिए बम्पर भर्ती 1600 से ज्यादा पद , बिना परीक्षा होगा चयन.

Railway Recruitment 2024 Group d Hindi
Railway Recruitment 2024 Group d Hindi

Railway Recruitment 2024 Group D रेलवे में नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खब। रेलवे रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 2024 के भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया ह। Railway Group D 2024 भरती में बिना परीक्षा के उमीदवारो के चयन किया जाएंगे। आपको बताते चले की उत्तर पश्चिम रेलवे में यह भर्तियां कुल 1646  पदों को भरने के लिए हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट https://rrcb.gov.in/ पर जाकर देख सकते हैं।

RRB Railway Recruitment 2024 Group D Apply Online Last Date: रेलवे भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की तारीख

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (NWR) बोर्ड ने रेलवे आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी 2024 से सुरु की है और इस रेलवे
रिक्रूटमेंट २०२४ आखरी तारीख 10 फरवरी, 2024 बताई जा रही ह। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://rrcb.gov.in/ पर जाकर आवेदन भर सकते है

Railway Recruitment 2024 Group D Qualification and age लिमिट : रेलवे भर्ती 2024 रेलवे योग्यता और उम्र सीमा

इस एग्जाम के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को १० वि या १२ वि की परीक्षा में कम से कम ५०% अंको के साथ
उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु (age) १५ वर्ष से अधिक और 24 वर्ष से कम होनी चाहिए

Railway Recruitment 2024 Vacancy details: रेलवे भर्ती 2024 रिक्तियों का विवरण

  • डीआरएम कार्यालय, अजमेर – 402 पद
  • डीआरएम कार्यालय, बीकानेर – 424 पद
  • डीआरएम कार्यालय, जयपुर – 488 पद
  • डीआरएम कार्यालय, जोधपुर – 67 पद
  • बीटीसी कैरिज, अजमेर – 113 पद0
  • बीटीसी लोको, अजमेर – 56 पद
  • कैरिज वर्कशॉप, बीकानेर – 29 पद
  • कैरिज वर्कशॉप, जोधपुर – 67 पद

Railway Recruitment 2024 Application fee: रेलवे भर्ती 2024 आवेदन शुल्क

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क रखा है और रेलवे रिक्रूटमेंट सेलएससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.

Also Read :Hyundai Creta Facelift 2024

Railway Recruitment 2024 Selection Process: रेलवे भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया

आपको बता दे की नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने Railway ग्रुप डी Recruitment २०२४ के लिए कोई भी परीक्षा नहीं राखी है इसमे डायरेक्ट चयन होंगे। उम्मीदवारों के चयन १०वी और १२ वि कक्षा के गुणों के आधार पर और आईटीआई में प्राप्त अंक के आधार पर किया जाएगा.

One thought on “Railway Recruitment 2024 Hindi :रेलवे में 10 वी पास के लिए बम्पर भर्ती 1600 से ज्यादा पद ,बिना परीक्षा के होगा चयन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *