Sun. Dec 22nd, 2024
Realme GT Neo 6 Full Specifications ANd Features,price,camera ,Ram Image Source : indiatv.in

पिछले कुछ दिनों से Realme GT Neo 6 लॉन्च होने कि बात बाजार में चल रही थी। लगता है Realme GT Neo  6 जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले, Realme ने इस नए फोन सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है |लॉन्च से पहले एक नई जानकारी रियलमी जीटी नियो 6 में प्रोसेसर को लेकर सामने आई है |

बताया जा रहा है कि रियलमी GT नियो 6 और 8s Gen 3 प्रोसेसर रहेगा | इसके पहले सिर्फ Xiaomi Civi 4 Pro, Redmi Turbo 3, और iQOO Z9 Turbo 8s Gen 3 प्रोसेसर को सपोर्ट करते हैं, लेकिन अब माना जा रहा है कि रियलमी GT नियो 6 अगला फोन होगा, जिसमें 8s Gen 3 प्रोसेसर होगा। ।

टिप्‍सटर डिजिटल चैट स्‍टेशन (Digital Chat Station) ke रिपोर्ट के अनुसार रियलमी GT नियो 6 (Snapdragon 8s Gen 3) स्नैपड्रैगन 8 एस जेन 3 के प्रोसेसर  के साथ आ सकता है | टिप्‍सटर डिजिटल चैट स्‍टेशन  ने आगे बताया कि रियलमी GT नियो 6 सबसे तेज चार्जिंग वाला फोन हो सकता है जो “100W-120W तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट” करेगा |इस पहले  8s Gen 3 प्रोसेसर” के साथ आने वाले डिवाइस Redmi Turbo 3, Z9 Turbo डिवाइस 90W और 80W चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।

 

Realme GT Neo 6 फुल स्पेसिफिकेशंस & खास फीचर्स

  • 6.78 इंच के 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले
  • 16GB तक की LPDDR5X RAM और 512GB ,1TB UFS 4.0 स्टोरेज
  • 5,500mAh की बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • ( रियर कैमरा )50MP (OIS)+ 8MP + 32MP( सेल्फी कैमरा )
  • Snapdragon का 8s Gen 3 प्रोसेसर

ALSO READ :Redmi Note 13 Pro+ 5G भारत में लॉन्च,जानिए कीमत,क्यों खास है ये स्मार्टफोन

Realme GT Neo 6 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में बात करें तो 

Realme GT Neo 6 डिस्प्ले 


रिपोर्ट के मुताबित Realme GT Neo 6 फोन 6.78 इंच के 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। साथ में ये भी दावा किया गया है कि Realme GT Neo 6 का डिस्प्ले 1.5k पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है, 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा और इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 6000 निट्स तक होगा।

Realme GT Neo 6  कैमरा: 50MP (OIS)+ 8MP + 32MP |


इस डिवाइस में 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड के साथ एप्लिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट वाला 50MP का रिमोट कैमरा है, और 32MP वाला सेल्फी कैमरा आएगा।

Realme GT Neo 6 बैटरी 


टिप्‍सटर डिजिटल रिपोर्ट के हिसाब से रियलमी GT नियो 6 में 5,500mAh की फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी रहेगी जो 120W या 100W को सपोर्ट करेगी।

Realme GT Neo 6 memory,Ram,Storage 


नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार कंपनी 16 GB तक की LPDDR5X रैम रहेगी और 512 या 1टीबी तक का यूएफएस 4.0 स्टोरेज देखने को मिलेगा

Realme GT Neo 6 Specifications

Specifications Details
 Processor  Qualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 3
 RAM  8 GB
 Display  6.78 inches (17.22 cm)
 Rear Camera  50 MP (primary) + 8 MP
 Selfie Camera  32 MP
 Battery  5500 mAh

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *