Heeramandi : संजय लीला भंसाली का नया शो हीरामंडी (Heeramandi) नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज हुआ | जिस्क को लेकर कई एक्टर्स अपना रिव्यू और रिएक्शन देते हुए नजर आए |इसके बीच में अब फेमस टीवी सीरियल एक्टर शीज़ान खान ने हीरामंडी को लेकर अपने इंस्टाग्राम पर रिएक्शन दिया है। जिस में शीज़ान खान “हीरामंडी” में उर्दू को लेकर निराश दिखे|
संजय लीला संजय लीला भंसाली के ( Heeramandi ) इस शो में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति रॉय कपूर, ऋचा चंदा, शर्मिन सहगल, संजीहा शेख और मनीषा कोइराला मुख्य भूमिका निभा रही हैं। शीज़ान खान ने हीरामंडी शो में काम करने वाले कुछ एक्टर्स के उर्दू को लेकर अपने इंस्टाग्राम पर एक नाराजी भरी पोस्ट लिखी।
शीज़ान खान ने हीरामंडी ( Heeramandi ) के अभिनेता के उर्दू पर उठे सवाल
शीज़ान खान की पोस्ट में लिखा है कि “फरीदा जलाल जी के अलावा! (Apart from Farida Jalal ji!) | (Nobody could speak “urdu” in SLB’s Heeramandi!) SLB की हीरामंडी में कोई भी “उर्दू” नहीं बोल सका ! | ( Kisi Ka Nuqta, kha, qaf apni jagah pe nahi hai!!)किसी का नुक्ता, खा, क़फ़ अपनी जगह पे नहीं है!! | (Kyu bhai kyu?? Urdu ke saath itni naainsaafi.) क्यू भाई क्यू?? उर्दू के साथ इतनी ना इन्साफ़ी.| (Disappointed. (Nobody could pronounce it well. Why brother? Why such injustice with Urdu?)”) निराश। (कोई भी इसका अच्छे से उच्चारण नहीं कर सका। क्यों भाई? उर्दू के साथ ऐसा अन्याय क्यों?)”
( Heeramandi ) हीरामंडी कहानी किस बारे में है?
संजय लीला भंसाली का हीरामंडी शो द डायमंड बाजार”: जो पुराने लाहौर जिले का एक रेड-लाइट जगह के जिंदगी के बारे में है|| हीरामंडी वेब सीरीज में संजय लीला भंसाली ने 1940 के समय पुराने बाजार के सभी तवायफों(वेश्याओं) ने किस तरह जंग ए आजादी में अपना अहम रोल निभाया, इसको महत्व दिया गया है |कैसे ब्रिटिश राज में नवाबों के बीच रहकर कैसे वाहा की तवायफों ने आजादी को लेकर अपना अलग रुख चुना।|हीरामंडी के इस कहानी को दर्शकों की तरफ से पूरा समर्थन मिला रहा है |हीरामंडी इस कहानी में सोनाक्षी सिन्हा “फरदीन/रेहाना” का रोल कर रही हैं, ऋचा चड्ढा “लज्जो” का रोल, शर्मिन सहगल “आलमजेब” का रोल, संजीदा शेख “वहीदा” का रोल निभा रही हैं|
Also Read :Kapil Sharma Show :द ग्रेट इंडियन कपिल शो मे क्यों रोने लगे बॉबी देओल.
कौन है शीजान खान ?
खतरों के खिलाड़ी सेशन 11 में फेम रहे शीजान खान एक टीवी सीरियल एक्टर हैं। | शीजान खान ने अब तक जोधा अकबर और चांद जलने लगा, दास्तान-ए-काबुल में अलीबाबा, जैसे सीरियल में काम किया है।
[…] […]
[…] […]