Image Source : Instagram
शाहरुख खान ने हाल ही में हुए नाइट क्लब के इंटरव्यू में उनकी अगली फिल्म के बारे में जानकारी दी
Image Source : Ipeakpx.com
शाहरुख ने पिछले साल पठान, जवान और डंकी जैसी तीन हिट फिल्में दी थीं|,
Image Source : Instagram
शाहरुख ने ये भी बताया कि तीन फिल्मों के बाद उन्हें लगा कि थोड़ा आराम करना चाहिए | तीन फिल्म के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी ये भी बताया
Image Source : Instagram
फिल्हाल शाहरुख खान फिल्म से ब्रेक लेकर अपनी क्रिकेट टीम (केकेआर) पर फोकस कर रहे हैं और IPL के मैचों का लुत्फ उठा रहे हैं।
Image Source : Instagram
शाहरुख ने बताया कि उनकी नई फिल्म की शूटिंग जुलाई या अगस्त को होनी थी लेकिन अब फिल्म की शूटिंग जून से शुरू होगी
Image Source : Instagram
रिपोर्ट के हिसाब से शाहरुख की फिल्म का नाम "द किंग" या "किंग" रहेगा | और शाहरुख डॉन का किरदार निभाएंगे
Image Source : Instagram
शाहरुख अपनी नई फिल्म में अपनी बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे | सुहाना की ये पहेली फिल्म होगी
Image Source : Instagram
किंग में शाहरुख खान सुहाना के गुरु को रोल निभाएंगे, सुहाना अपने घर में ही शाहरुख से फिल्म के डायलॉग और एक्शन की ट्रेनिंग ले रही है