Sat. Dec 21st, 2024
Met Gala 2024 from India, Alia Bhatt, Isha Ambani, Mona Patel, Mindy Kaling, Natasha Poonawalla, Deepika Padukone, Priyanka Chopra.Image Sourcce :Instagram

Met Gala 2024: हर साल की तरह मेट गाला 2024 फैशन शो का आगाज हो गया है | हर साल की तरह, देश-विदेश के जाने माने सेलेब्रिटीज़ के लुक्स और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जिसमें भारत की दीपिका पादुकोण ईशा अंबानी भी और और भी भारतीय सेलेब्रिटीज़ शामिल हुई हैं।| इज मेट गाला 2024 फैशन शो में आखिर क्यों एक्ट्रेस अजीबो गरीब ड्रेस पहनती है? इसमे जाने के लिए क्यों बेताब रहती हैं हसीनाएं? इस शो के लिए फंडिंग कहां से आती है? ऐसे आपके सभी सवालो के जवाब हम आपको बताने जा रहे हैं |

मेट गाला इवेंट 2024 क्या है?मेट गाला इवेंट क्या है ?

मेट गाला (मेट गाला 2024) इवेंट हर साल मई के पहले सोमवार शुरू हो जाता है।|मेट गाला न्यूयॉर्क शहर में मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट (Metropolitan Museum Of Art’s Costume Institute) के द्वारा अयोजित होता है | हर साल मेट गाला के रेड कार्पेट पर दुनिया भर की मशहूर स्टार्स का “मेट गाला थीम “ के अनुरूप अजब-गजब फैशन देखने को मिलता है है | मेट गाला एक चैरिटेबल फैशन शो है जिसकी कमाई का इस्तमाल ‘कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट  ‘ के लिए किया जाता है।

Met Gala 2024 from India, Alia Bhatt, Isha Ambani, Mona Patel, Mindy Kaling, Natasha Poonawalla, Deepika Padukone, Priyanka Chopra.
Met Gala 2024 | Image Source: Instagram

मेट गाला किसने शुरू किया था

1948 में मेट गाला फैशन शो की शुरुआत में फैशन प्रमोटर एलेनोर लैम्बर्ट ने सोसाइटी मिडनाइट सपर के रूप में  की थी | उसके बाद 1995 से  मेट गाला का आयोजन वोग मैगज़ीन की एडिटर-इन-चीफ एना विंटोरकर की अध्यक्षता होता है।मेट गाला का मुख्य उद्देश्य कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए पैसे जुटाना है | मेट गाला को लेकिन सुरू में कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा था लेकिन आज ये दुनिया भर में मशहूर इवेंट्स में से एक है |

(Met Gala 2024 Theme)मेट गाला 2024 की थीम |

हर साल मेट गाला का फैशन शो एक नई थीम पर आधारित होता है इस थीम को तय करने का काम वोग मैगज़ीन की एसोसिएट-इन-चीफ़ एना विंटोर का है | मेट गाला इवेंट में शामिल होने वाले सितारे इस थीम के हिसाब से अजीबो गरीब तरह के ड्रेस में अपना जलवा बिखरते हैं |इस साल मेट गाला 2024 का थीम “द गार्डन ऑफ टाइम” है , जो कि जे.जी बैलार्ड की छोटी कहानी ” द गार्डन ऑफ टाइम “से जुड़ी है |जिसकी वजह से इस साल मेट गाला 2024 में रेड कार्पेट पर फूलों के डिजाइन दिखायी देंगे |

मेट गाला 2024 का टिकट ?

मेट गाला 2024 का टिकट पिछले साल से काफी महंगा हुआ है, पिछले साल 2023 टिकट की कीमत 40 लाख 88 हजार थी | न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट ने खुलासा किया कि इस साल 2024 में टिकट की कीमत भारतीय रुपये में 60 लाख से भी ज्यादा है। और नाइट टेबल की कीमत 2.92 करोड़ रुपये है।

Met Gala 2024 के लिए फंडिंग कहां से आती है ?

मेट गाला के फंड के लिए हर साल कई लोग इसको स्पॉन्सर करते हैं। इस साल 2024  मेट गाला को ज़ेंड्या, जेनिफर लोपेज, बैड बन्नी और क्रिस हेम्सवर्थ ने स्पॉन्सर किया है।

Also Read : Heeramandi शीजान खान SLB को लेकर नाराज़ कहा-उर्दू के साथ ना इन्साफी

(Met Gala 2024)मेट गाला 2024 में दीपिका, प्रियंका चोपड़ा को क्यों नहीं देखने को मिलेगा?

हिंदुस्तान टाइम रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्म के बिजी शेड्यूल के कारण वजह से मेट गाला 2024 मैं नहीं आ पाई

और दीपिका पादुकोण  रिपोर्ट के हिसाब से प्रेग्नेंसी और अपने आने वाली फिल्म “सिंघम अगेन” के शेड्यूल की वजह से नहीं आ पाई |

मेट गाला 2024 में शामिल हुए भारतीय |Met Gala 2024 मे भारत से कौन-कौन गया है ?

इस साल भारत से मेट गाला 2024 इवेंट में आलिया भट्ट, ईशा अंबानी, मोना पटेल, मिंडी कलिंग, नताशा पूनावाला ने ट्रेनिंग की है |

(Met Gala 2024)मेट गाला में अब तक भारत से कौन-कौन गया है?

मेट गाला में अब तक आलिया भट्ट, ईशा अंबानी, मोना पटेल, मिंडी कलिंग, नताशा पूनावाला ,दीपिका पादुकोण , प्रियंका चोपड़ा शामिल हुई हैं

Met Gala 2024 :भारत में कब और कहां देखें मेट गाला 2024:

वैसे तो मेट गाला को किसी ऑफिशियल चैनल पर इसका सीधा प्रसारण नहीं होता, अगर आप मेट गाला 2024 देखना चाहते हैं तो Vogue के ऑफिशियल यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर जाकर इसे देख सकते हैं। आज 7 मई से आप इसे Vogue के यूट्यूब पर देख सकते हैं। .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *