Thu. Dec 19th, 2024

Table of Contents

दही वड़ा रेसिपी | dahi vada recipe in hindi | दही भल्ले की रेसिपी | dahi bhalla recipe in hindi – स्पेशल टिप्स के साथ

दही वड़ा रेसिपी | Dahi Vada Recipe Hindi | दही भल्ले की रेसिपी - स्पेशल टिप्स के साथ
दही वड़ा रेसिपी | Dahi Vada Recipe Hindi | दही भल्ले की रेसिपी – स्पेशल टिप्स के साथ

dahi vada recipe : आज की जो दही वड़ा रेसिपी है उसमे हम देखने वाले है दही भल्ला कैसे बनाते है जिसको दही वडा भी कहा जाता है | इस रेसिपी में मे आपको सॉफ्ट बल्ले कैसे बनाते है वो पुरे टिप्स और ट्रिक्स के साथ बताने वाला हु | और साथ ही में दही भल्ले का स्पेशल मसाला कैसे बनाते है वो भी आपके साथ शेयर करने वाला हु | गर्मी के मौसम मे ठन्डे ठन्डे दही वड़ा / दही भल्ले खाने का मज़ा ही कुछ और है वो भी अपने हातो से बने हुए

 

 

दही वड़ा कैसे बनते है | दही भल्ले कैसे बनते है |

दही भल्ले मुंग दाल और उड़द की दाल के बैटर से बनते है ,बादमे बैटर को गर्म तेल में फ्राई करके गुनगुने पानी में बिगोया जाता है | इसके बाद दही भल्ले का पानी निकालकर उसे दही और मसाले और अनार दाने ,भिगोई हुई बूंदी उसके उपर डालकर परोसा या खाया जाता है |

 दही वड़ा मुख्य सामग्री| दही भल्ला मुख्य सामग्री | Ingredients of dahi vada recipe | Ingredients   of dahi bhalla recipe


Dahi Vada Ingredients |दही वड़ा सामग्री |दही भल्ला सामग्री |Dahi Bhalla Ingredients

• मूंग दाल 1/2 कप
• उड़द दाल 1 कप
• पानी 2-3 बड़े चम्मच
• नमक | स्वादानुसार नमक
• किशमिश 1/4 कप
• जीरा 1 चम्मच
• हरी मिर्च 1-2 नग. (काटा हुआ)
• अदरक 1 इंच (कद्दूकस किया हुआ)
• पानी (गुनगुना)
• नमक एक चुटकी
• हींग 1/2 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर

दही वड़ा मसाला सामग्री |दही भल्ला मसाला सामग्री | Dahi Bhalla masala Ingredients| Dahi Vada masala Ingredients:

• जीरा 5 बड़े चम्मच
• काली मिर्च 2 बड़े चम्मच
• लाल मिर्च 4-5 NOS.
• अजवायन 1 बड़ा चम्मच
• काला नमक 1 बड़ा चम्मच
• चाट मसाला 1 चम्मच
• नमक 1/2 छोटा चम्मच

मसाला दही सामग्री|Seasoned Curd Ingredients:

• दही 2 कप
• पीसी हुई शकर 1/4 कप
• काला नमक 1/2 छोटा चम्मच


 dahi vada recipe| दही वड़ा बनाने की रेसिपी | दही भल्ले बनाने की रेसिपी | मूंग की दाल के दही बड़े की विधि | उरद दाल के दही बड़े की विधि

Step 1 : सबसे पहले दही भल्ले बनाने के लिए आपने आधा कप मुंग दाल कप और १ कप उड़द दाल आपने लेनी है
Step 2 : उसके बाद आपने इन दालो को आपने अछे से धो लेना ५ से ६ घंटो के लिए बिगोके रखना है
Step 3 : अब इन दालो का पानी छलनी की मदत से छान लेना है और बार धो लेना है
Step 4 : अब उसके बाद इन डालो को मिक्सर ग्राइंडर मै अलग अलग पीसना है और उनकी पेस्ट बना लेना है
पानी आपने कम इस्तेमाल करना है
Step 5 : अब इन पेस्ट को एक बर्तन में निकाल लेना है और इसमे टेस्ट के हिसाब डाले |
Step 6 :उसके बाद इन पेस्ट( बैटर ) को अच्छे मिलाकर ८ से १० मिनट तक फेट लेना है
नोट बैटर को चेक करने के लिए एक चमच से बैटर को लेकर चमच को उल्टा करिए देखिये आपका बैटर गिरेंगा नहीं
Step 7 : अब इस बैटर में हम १ चमच जीरा ,१/४ कप किशमिश ,१-२ कटी हुयी हरी मिर्च , १ इंच अदरक को मेश की हुयी ,
Step 8 : अब इन सब चीज़ो को अच्छे चमच लेकर हलके हाथो से मिक्स कर लीजिये


दही भल्ले फ्राई करने की विधि | दही वड़ा बनाने की रेसिपी | dahi vada recipe hindi

Step 1 : अब दही भल्ले को फ्राई करने के लिए एक कटोरे में गुनगुना पानी लीजिये ,पानी में थोड़ा नमक आधा चमच हींग पाउडर डालकर पानी को मिक्स करिये
Step 2 : अब एक पैन मै तेल डालकर उसे गर्म कर लीजिये
नोट तेल को नहीं ज्यादा गर्म करे ,न ही ज्यादा ठंडा मध्यम लेवल पर गर्म करे
Step 2 :अब बेटर के छोटे छोटे भल्ले बनकर तेल में फ्राई करने के लिए डालिये ,और भल्ले के ऊपर थोड़ा थोड़ा तेल दा लिए
Step 3 :अब मध्यम आंच पर भल्ले को लाइट ब्राउन कलर के होने तक फ्राई करे ,और फ्राई होते ही जो हमने गुनगुना पानी बनाया है उसमें डालिये
Step 4 :भल्लो को ४ से ५ मिनट तक इस गुनगुने पानी में भिगोके रखना है ,ताकि भल्ले अच्छे से सिंक हो जाये
Step 5 : अब ५ मिनट के बाद भल्ले को पानी से निकाल कर ,हलके हातो से निचोड़े ताकि भल्लो में से पानी निकल जाये
आपके भल्ले तैयार हो गए है


यह भी पढ़ें

खमन ढोकला रेसिपी|बेसन का ढोकला रेसिपी|
पानी पुरी रेसिपी | होममेड पानी पूरी |पानी पुरी कैसे बनाएं.

चिकन दम बिरयानी रेसिपी

दही वड़ा चाट बनाने की विधि | दही भल्लो की चाट बनाने की विधि | दही भल्लो का मसाला कैसे बनाये |how to make masala for dahi vada recipe

Step 1 : अब सबसे पहले आपने एक पैन गैस पर रख देना है और उसमें ५ चमच जीरा डालना है ,जीरे को आपको एकदम धीमी आंच पर आराम आराम से भून लेना है,जबतक की जीरे का कलर डार्क हो जाये
Step 2 : अब जीरे को निकाल कर एक प्लेट में रख दीजिये
Step 3 :अब इसी गर्म पैन के अंदर २ बड़ी चमच काली मिर्च ,४ से ५ तीखी लाल मिर्च , १ चमच आजवाइन इसको भी धीमी आंच पर आराम आराम से भून लेना है जब तक की इसकी खुशबू आना सुरु नहीं होती
Step 4 : अब इन मसालो को जीरे वाली प्लेट मै मिलाना है और थड़ा कर लेना है और फिर इसमें १ चमच काला नमक ,१ चमच चाट मसाला , आधा चमच नमक डालकर मिक्सर ग्राइंडर मे ड़ालकर उसका पेस्ट बना लेना है


दही को तैयार करना| dahi vada recipe | dahi bhalla recipe | how to make curd for dahi vada or dahi bhalla .

Step 1 : अब आपको एक कटोरा लेना है उसमे एक छन्नी लेकर उसमे २ कप दही लेना है ,१/४ कप पीसी हुयी चीनी ,आधा चमच काला नमक अब इनको अच्छे से मिक्स करते हुए इन चीज़ो को कटोरे में छान लेना है

Step 2 : अब आपको दही को फ्रिज मे रखना है ताकि वो अच्छे से ठंडा हो जाये,अब आपका दही भल्ले वाला दही भी तैयार हो चूका है


दही वड़ा परोसे | दही भल्ले को परोसे | दही भल्ले को गार्निश करे |dahi vada recipe garnish

Step 1 : अब आपने एक प्लेट मे बिगोए हुए भल्ले लेने है ,उनके उपर दही भल्लो को मसाला जो हमने बनाया है वो थोड़ा थोड़ा डालना है
Step 2 : अब इसके बाद उसके उपेर इमली चटनी ,पुदीना की चटनी,ठंडा दही जो हमने बनाया है ,अब दही के ऊपर और थोड़ा दही भल्लो को मसाला डाले
Step 3 : अब फिरसे इनके उपर इमली चटनी ,पुदीना की चटनी,बिगोई हुयी बूंदी ,अनार के दाने ,और अब आप इस टेस्टी ठन्डे दही भल्लो को आराम से खाले या मेहमानो को परोसे |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *