Alia Bhatt Get Mala 2024 :आलिया ने गिरायी हुस्न की बिजलिया

Alia Bhatt Get Mala 2024  :हर साल की तरह इस साल भी मेट गाला के रेड कार्पेट में दुनिया भर के सितारे शामिल हुए।  बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा आलिया भट्ट ने अपने मेट गाला 2024 में शामिल होने की बात अपने फैन्स से छुपाई रखी थी | 6 मई को आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट जारी कर met gala 2024 की एक तस्वीर शेयर की जिसके कैप्शन में आलिया ने लिखा था “मेट सेट गो”। इस साल आलिया भट्ट दूसरी बार  इवेंट में शामिल हुई thi .| 

Alia Bhatt Get Mala 2024: दूसरी बार आलिया ने बिखेरा जलवा 

Alia Bhatt Get Mala 2024
Image Source : Instagram | Alia Bhatt Get Mala 2024

 इस साल भी मेट गाला 2024 मई के पहले सोमवार को शुरू हुआ | जिस में आलिया भट्ट ने दूसरी बार अपने हुस्न और खुबसूरती से सबका दिल जीत लिया। आलिया (Alia Bhatt Get Mala 2024)  रेड कार्पेट पर नीले रंग की सब्यसाची की चमकदार जालीदार साड़ी साड़ी पहन कर चली |जिसको सब्यसाची मुखर्जी ने “met gala 2024” के थीम का हिसाब से डिजाइन किया था।| ( Alia Bhatt Get Mala 2024 )आलिया के इस सब्यसाची की साड़ी में जटिल खूबसूरत पुष्प डिजाइन  se भरी हुई थी , जो कि मेट गाला 2024 की थीम “the garden of time ” को दर्शाती hai |

Alia Bhatt Get Mala 2024 साड़ी डिजाइन

आलिया ने अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए सब्यसाची साड़ी से मैचिंग होने वाले हेडबैंड और ब्रेसलेट और गोल्डन कलर की मैचिंग ज्वेलरी पहनी थी, जिसमें आलिया मानो खुबसुरती की बिजलिया फैन्स के दिलो पर गिरा रही थी।

lia Bhatt Get Mala 2024 मेकअप और हेयर स्टाइल 

हिंदुस्तान टाइम के मुताबिक आलिया भट्ट की इस सब्यसाची साड़ी को डिजाइन करने के लिए लगभग 1,905 घंटे लगे, और आलिया के इस मनमोहक साड़ी पर 163 कुशल कारीगरों ने मिलकर काम किया | met gala 2024 में सबके होश उड़ाने वाले आलिया के इस लुक को अनीता अदजानिया ने स्टाइल किया था | और आलिया का मेकअप और हेयर स्टाइल की जिमेदारी पुनीत सैनी और अमित ठाकुर की थी |

Indian who attended the Met Gala 2024 |indian in met gala 2024

आलिया भट्ट के अलावा इस साल के मेट गाला 2024 में और भी कई एक्ट्रेस ने अपना जलवा दिखाया, रिलायंस रिटेलर्स के डायरेक्टर और मुकेश अंबानी के बेटी ईशा अंबानी भी इसमें शामिल थीं, इसी के साथ एंटरप्रेन्योर नताशा पूनावाला, मोना पटेल और मिंडी कलिंग, सुधा रेड्डी भी मौजुद थी

 

ईशा अंबानी मेट गाला 2024

Image source : Vouge/youtube

इंडिया के टॉप बिजनेस मैन में से एक मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी  ने भी इस साल मेट गाला 2024 में हिसा लिया और ईशा अंबानी ने अपने अलग डिजाइन से सबका ध्यान अपनी और खींच लिया | ईशा अंबानी ने मेट गाला 2024 में स्पेशल रुपये से डिजाइन किया हुआ साड़ी का गाउन पहना जिस पर खूबसूरत फूलों की एक लंबी लाइन थी , जो इस साल के Met Gala 2024 Theme /ड्रेस कोड  “द गार्डन ऑफ टाइम” से प्रेरित थी |  ईशा अंबानी की इस ड्रेस को फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा ने डिजाइन किया था | आलिया की तरह ही ईशा अंबानी को भी अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने स्टाइल किया और अनाइता ने ईशा अंबानी के इस जलवा बिखरने वाले लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर किया

नताशा पूनावाला मेट गाला 2024

मेट गाला 2024 में अपने अतरंगी और स्टाइलिश लुक को लेकर नताशा पूनावाला फिर से एक बार सुरकिया बटोर रही हैं | नताशा का लुक देखकर उसके फैंस भी हैरान हो गए | आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि राजा और तकिए से ड्रेस बैन हो सकता है लेकिन मेट ग्ला से के इस फैशन शो में नताशा ने रजाई और तकिये को भी अपने लुक में शामिल कर लिया | जो की met gala 2024 थीम के हिसाब से बिल्कुल अलग था | नताशा के इस स्टाइलिश ड्रेस को विक्टर और रॉल्फ ने मिलकर डिजाइन किया है |

मेट गाला 2024 रेड कार्पेट के लिए नताशा ने मैसन मार्जिला ((Maison Margiela) ) द्वारा तयार किया हुआ कस्टम-मेड काले रंग का रिप्ड शिफॉन से सजा एक सफेद स्ट्रैपलेस बॉडीकॉन जाली दार ड्रेस का चुना | नताशा के बोल्ड मेकअप और सर पर पहली हुई एक फूली हुई अतरंगी सफेद टोपी ने नताशा को एक अलग ही लुक दिया |

मोना पटेल मेट गाला 2024

मेट गाला फैशन शो के कारण से कुछ एक्ट्रेस पर दर्शकों ने टिपनिया भी की | उन में से मोना पटेल एक है | मेट गाला 2024 में मोना पटेल बटरफ्लाई गर्ल में नजर आईं | मोना के दोनों हाथों के आस्तीन पर 5-5 3D बटरफ्लाई लगाई गईं जो लहरा भी रही थी|

जेसे ही मोना की इस आउटफिट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई यूजर्स ने कहा कि मोना ने उर्फी जावेद के आउटफिट की कॉपी की है | एक यूजर ने लिखा कि इस तरह मोना ने उर्फी जावेद का डिजाइन चोरी कर लिया है और एक यूजर ने लिखा है कि उर्फी जावेद ये सब पहले कर चुकी है |और एक यूजर ने उर्फी की मैकेनिकल बटरफ्लाई ड्रेस वाली फोटो शेयर करते हुए लिखा की ” Imagine urfi in met gala 2024 ”  .

Exit mobile version