Captain Miller Trailer:’कैप्टन मिलर’ के ट्रेलर ने यूट्यूब पर मचाई तबाही, 24 घंटे में हासिल किए रिकॉर्ड तोड़ व्यूज
Captain Miller Trailer 2 मिनट 54 सेकंड फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत ही एक धमाकेदार आवाज और जबरदस्त डायलॉग से होती है जिसमें धनुष कहता है तुमने शैतान के बारे में सुना होगा और वह शैतान मे हु जिसे लोग प्यार से कैप्टन मिलर कहते हैं|
ट्रेलर के लॉन्च होते ही Danush दर्शकों के दिलों में अच्छी फैन फॉलोइंग बना ली है अगर हम फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में धनुष ने अंग्रेजों द्वारा सताए हुए डकैत की भूमिका निभाई है, कल शनिवार रात को ही धनुष और प्रियंका मोहन की captain Miller फिल्म का दमदार ट्रेलर जारी किया है| इस फिल्म में धनुष की मुख्य भूमिका देखने को मिलेंगि और प्रियंका मोहन , शिव , राजकुमार , सदीप फिल्म ट्रेलर में दिखाये गये है.
कैप्टन मिलर फिल्म का ट्रेलर :
2 मिनट 54 सेकंड का ट्रेलर है मानो यूट्यूब पर भोकाल मचा दिया है इस ट्रेलर से यह पता चलता है ये फिल्म भारत की आजादी के पहले के भारत पर आधारित है जहां अंग्रेजों के नियन्त्रण है और धनुष का किरदार एक अपराधि और डकैत के तौर पर देखने को मिलेंगा..
Captain Miller Trailer मैं क्या है खास :
इस फिल्म में धनुष ने एक विद्रोही नेता की भूमिका निभाई है जो अपने गांव में हो रहे उपनिवेशीकरण ( colonisation ) के खिलाफ लड़ रहा है | एक डायलॉग में धनुष कहता है कि उसका व्यवहार दूसरे व्यक्ति के व्यवहार पर निर्भर करता है और उसके गांव में एक खजाना है जिसकी सुरक्षा गांव के लोग करते हैं , और अंग्रेजी उसे लूटना चाहते हैं|
Captain Miller Trailer में किसका किसका रोल है
धनुष के किरदार के अलावा ट्रेलर में शिवा , प्रियंका ,संदीप और विनोद को भी दिखाया गया है ट्रेलर में जीवी प्रकाश कुमार ने संगीत दिया है , सिद्धार्थनूनी ने छायांकन और नागुरान रामचन्द्रन ने सम्पादन किया है.
also Read :Hyundai Creta Facelift 2024: शानदार फीचर्स के साथ 16 जनवरी को लॉन्च
फिल्म Captain Miller Trailer की शूटिंग कहां हुई
यह फिल्म की कहानी है 2018 में लिखी गई थी लेकिन 2020 में धनुष ने इस फिल्म के लिए हा कहा था धनुष की यह फिल्म 1930 के दशक पर आधारित हो सकती है और यह फिल्म टॉम हैक्स की सेविंग प्राइवेट रयान फिल्म से प्रेरित है| फिल्म की शूटिंग तिरुनेलवेली , तेनकासी और बाकी अन्य जगहें पर गई है | जब टाइगर रिजर्व ( Kalakkad Mundanthurai )में फिल्म की शूटिंग चल रही थी |
तब से ही फिल्म पर्याप्त अनुमति के कारण विवादों में आ गई थी | इस cation miller movie के खिलाफ तेनकासी के लोगों ने विस्फोटक करने वाली टीम पर याचिका भी दायर की थी| अब 2030 के आखिर तक फिल्म पूरी हो चुकी है
क्या फिल्म Captain Miller Movie हिंदी में भी रिलीज होने वाली है ?
अब तक हिंदी Captain Miller फिल्म रिलीज होने वाला है कोई अपडेट नहीं है, पर ट्रेलर के क्रेज को देखते हुए बहुत जल्दी हिंदी में फिल्म रिलीज होने की अपडेट आ सकती है .