(The Great Indian Kapil Show) “द ग्रेट इंडियन कपिल शो “को दर्शकों की तरफ से नेटफ्लिक्स पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस शो में कई बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज़ आये और अपनी जिंदगी के दिलचस्प बातों को शेयर किया।
(Kapil Sharma) कपिल शर्मा के “द ग्रेट इंडियन कपिल शो ” का टीज़र सोशल मीडिया पर रिलीज़ हुआ जिस मे सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) गेस्ट के तौर पर नजर आ रहे हैं। साथ ही प्रोमो में कपिल के साथ सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक भी सनी देओल और बॉबी देओल के साथ मस्ती और हंसी मजाक करते हुए नजर आए | इस नए एपिसोड में ढेर सारे मजेदार चुटकुले भी आपको देखने को मिलेंगे। कपिल शर्मा के इस एपिसोड में सनी देओल और बॉबी देओल अपने पुराने वक्त को याद कर इमोशनल होते हुए नजर आए और दोनों भाई इस बात पर भी बात करते हैं कि 2023 साल उनके लिए कितना महत्वपूर्ण साल रहा।
अपने बुरे वक्त को लेकर द ग्रेट इंडियन कपिल शो में सनी देओल बात करते हैं कि कैसे उनके हक में चीजें काम नहीं कर रही थी |
ऐसा लग रहा था मानो पिछले कुछ सालों से देओल फैमिली फिल्मों से गायब हो गई हो | सनी और बॉबी के इस प्रोमो की क्लिप में सनी देओल कहते हैं “1960 के दशक से हम लोग लाइमलाइट में हैं, लेकिन कई साल होंगे, ऐसे ही कोशिश कर रहे थे, किसी तरह कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि कुछ चीज हो नहीं रही थी”
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में सनी देओल बताते हैं कि साल 2023 कितना महत्वपूर्ण है रहा.
साल 2023 के बारे में बात करते वक्त सनी देओल बहुत इमोशनल हुए। साल 2023 देओल परिवार के लिए सफलता दिलाने वाला साल रहा।धर्मेंद्र की करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। और सनी देओल के बेटे करण के शादी के बाद अगस्त में गदर रिलीज हुई और गदर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की |
आगे सनी देओल बॉबी देओल की दिसंबर में रिलीज हुई एनिमल (Animal movie) मूवी का जिक्र किया।एनिमल में “अबरार हक ” के किरदार में बॉबी ने 10-15 मिनट के काम से चारो तरफ मानो गदर मचा दिया। इन बातों के चलते सनी के बाजू में बैठे बॉबी इमोशनल हुए और उनकी आंखो में आंसू आ गए। उसके बाद सनी देओल कहते हैं कि पता नहीं ” किसकी दुवावो से इतनी कामयाबी उन्हें मिली है ” ।
सनी देओल की “गदर 2” और बॉबी की एनिमल फिल्म हिट होने के बाद दोनों भाइयों की डिमांड बढ़ गई है। सनी देओल अपनी आने वाली फिल्म लाहौर 1947 (लाहौर 1947) में नजर आने वाले हैं। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल में सक्सेस के बाद बॉबी को साउथ फिल्मों के ऑफर आ रहा है। बॉबी देवोल की साउथ के आने वाली फिल्म “हरिहर वीरमल्लू” में नज़र आने वाले हैं।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में के इस प्रोमो में बॉबी देओल ने सनी देओल को सुपरमैन कहा गया है |
कपिल के शो की छोटी सी प्रोमो क्लिप में आप देख सकते हैं बॉबी देओल, सनी पाजी को सुपरमैन कहते हैं | बॉबी देओल ये भी कहते हुए नजर आते हैं कि असली जिंदगी में ” अगर सुपर मैन जैसा कोई है, तो ”वो भैया है”|सनी देओल इस क्लिप में अपने आप को “बाहुबली “बताते हैं |
सनी ने अपने दोस्त और पापा “धर्मेंद्र” के साथ रिश्ते पर भी बात की |
सनी बताते हैं कि “पापा कहते हैं कि, आवो मेरे साथ बैठो, मेरे दोस्त बनकर”। इसपर सनी पाजी कहते हैं, ‘पापा आप हमें दोस्त बन ने का बोलते हैं पर, जब मैं दोस्त समज कर आपको सारी बातें बताता हूं तो, आप मेरे साथ पापा के जेसा सुलूक करके हैं।
इंस्टा ग्राम पर इस प्रोमो क्लिप को कैप्शन देकर शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है कि “देओल भाई हर किसी को अपना यमला, पगला, दीवाना बनाकर कॉमेडी मंच पर कब्जा करने के लिए तैयार हैं |
[…] […]