Sonali Bendre: जब शोएब अख्तर ने कहा था सोनाली बेंद्रे का अपहरण कर लूंगा

Sonali Bendre: जब शोएब अख्तर ने कहा था सोनाली का अपहरण कर लूंगा,अबआई सोनाली बेंद्रे की प्रतिक्रिया

सोनाली बेंद्रे ने पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर के शादी के प्रपोजल को  लेकर शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब पर हाल ही में हुए इंटरव्यू में रिप्लाई दिया है।शोएब अख्तर ने अपने पुराने एक इंटरव्यू में मज़ाकिया अंदाज़ में कहा था कि अगर सोनाली बेंद्रे उनसे शादी को मना करेंगी तो “वो सोनाली को किडनैप कर लेंगे”।इसपर अब सोनाली ने क्या कहा जानने के लिए आगे पढ़ें।

सोनाली बेंद्रे|SonaliShoaib image|sonali-bendre-reacts-to-former-pakistani-cricketer-shoaib-akhtars-old-love-proposal-kidnap-kar-lunga |जब शोएब अख्तर ने कहा था सोनाली का अपहरण कर लूंगा, वर्षों बाद आई अभिनेत्री की प्रतिक्रिया
Image : Social Media

सोनाली बेंद्रे और शोएब अख्तर की शादी पर विवाद

बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटरों के बीच अफेयर या शादी की खबरें आपको देखने को मिलती है |
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरशोएब अख्तर ने अपने पुराने इंटरव्यू में कहा था कि सोनाली बेंद्रे पर उनका बहुत ज्यादा क्रश था |

शोएब अख्तर सोनाली से शादी करना चाहते हैं |और बताया जाता है कि शोएब अख्तर सोनाली से शादी के प्रस्ताव को स्वीकार करें
कारवाने के लिए किसी की भी लिमिट तक जा सकती है |इसी इंटरव्यू के चलते शोएब अख्तर ने सोनाली को लेकर मजाक में कहा था कि “अगर सोनाली उनका शादी का प्रपोजल एक्सेप्ट न करें तो वो सोनाली को किडनैप केर लेंगे”।

शुभंकर मिश्रा ने जब सोनाली से जब शोएब अख्तर के इस प्रपोजल पर सवाल उठाया तो सोनाली ने जवाब दिया कि मुझे नहीं पता ये कितना सही है क्योंकि उस वक्त वक्त भी फेक न्यूज चलती थी |शुभंकर मिश्रा  इस इंटरव्यू में सुरेश रैना का भी किस्सा बताया कि सुरेश रैना ने एक इंटरव्यू दिया था, जब उनसे सोनाली बेंद्रे को लेकर बात हुई तो सुरेश ने कहा था कि वो सोनाली को पसंद करते हैं |


क्या सोनाली बेंद्रे क्रिकेट पसंद करती है |

जब सोनाली से सुभम ने आईपीएल को लेकर सवाल किया तो सोनाली ने बताया कि वो आईपीएल नहीं देखती | सोनाली ने साफ साफ कहा कि वो क्रिकेट की फैन नहीं है | लेकिन सोनाली ने कहा कि उनके पति और उनके बच्चे क्रिकेट के प्रशंसक हैं, और वो मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करते हैं | सोनाली ने ये भी कहा कि उनके पति सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े फैन हैं | और उनके बच्चे रोहित शर्मा के फैन हैं |


सोनाली बेंद्रे ने अपने कैंसर के बारे में क्या कहा |

Image:@iamsonalibendre

जब सोनाली बेंद्रे से उनके कैंसर की यात्रा को लेकर बात हुई तो सोनाली बेंद्रे ने कहा कि मुझे ये अजीब लगता था कि मेरे साथ ये कैसा हो सकता है | उस वक्त मैं रियलिटी शो में काम कर रही थी और हर हफ्ते वो शो होता था | जब आप टैलेंट शो कर रहे हों तो आपका वहां होना बहुत जरूरी है क्योंकि हर हफ्ते वह कोई ना कोई एलिमिनेट होता है और आप अचानक ऐसे काम नहीं छोड़ सकते |
सोनाली को कैसे मालूम हुआ उनको कैन्स है |

इसपर सोनाली बेंद्रे कहती है कि जब वो डॉक्टर के पास गई तो उन्हें लगा कि कैंसर थोड़ा सा है | पर मुझे लग रहा है कि ये थोड़ा नहीं बज रहा है | मैंने देखा कि डॉक्टर और उनके पति के चेहरे का रंग उड़ गया था | फिर उन्हें बताया कि डॉक्टर ने बताया कि कैंसर इतना फेल हो गया है कि एक क्रिसमस ट्री की तरह आप समझ लो |सोनाली और उनके पति 2 दी के अंदर ही इलाज के लिए देश से बाहर चले गए |

सोनाली बेंद्रे ने जब कैंसर को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली तो उन्हें देखा कि कोई एसएसआर लोगो कैंसर हुआ है लेकिन कोई स्पेशल नहीं है |सोनाली बेंद्रे कहती हैं कि लोग कैंसर की वजह से जब बाल झड़ते हैं तो लोग बताने में शर्म करते हैं उन्हें कैंसर है ये तो बड़ी गलत बात है उसमें मेरा या उनका क्या कसूर है |

सोनाली ये भी बताती है कि डॉक्टर ने उन्हें कहा कि अगर वो कैंसर से बाल पैदा करें कि जो कैंसर की पहली स्टेज या दूसरी स्टेज का वक्त है तो गंभीरता से लें तो उन्हें कीमोथेरेपी की जरूरत ही नहीं पड़ती सर्जरी से ही वो ठीक हो जाती है |
कीमोथेरेपी के दर्द को लेकर वो कहती है कि “कीमोथेरेपी का इलाज ऐसा था कि उनके शरीर पर मानो “परमाणु हमला” हो रहा है | सोनाली कहती हैं अगर आप कैंसर को जल्दी डिटेक्ट कर लें तो अपनी जान बचा सकती हैं | कीमोथेरेपी का दर्द आपको उठाना नहीं पड़ेगा |


सोनाली बेंद्रे की यादगार फिल्में |

सोनाली बेंद्रे ने सरफरोश, हम सात सात हैं, डुप्लीकेट जेसी की हिट फिल्म में काम किया है | हाल ही में सरफरोश फिल्म की 25वीं सालगिरह पर सोनाली नजर आईं | इस इवेंट में सोनाली आमिर खान, नसीरुद्दीन शाह, मुकेश ऋषि और निर्देशक जॉन मैथ्यू के साथ नजर आईं |

Exit mobile version