अभिनेत्री सामंथा प्रभु साउथ के जानेमाने की टॉप हीरोइन में  से एक है जिसने अपने काम से अपनी एक खास पहचान साउथ इंडस्ट्री में बनाई है। 

Image:@samantharuthprabhuofficial

आज सामंथा के चाहने वाले लगबग संपूर्ण दुनिया में मौजूद है। सामंथा प्रभु के पास एक से बढ़कर एक फिल्म के ऑफर हैं पर यहां तक आना इतना आसान नहीं था सामंथा के लिए

सामंथा का जन्म 28 अप्रैल 1987 को चेन्नई में हुआ था।

सामंथा के परिवार में कोई भी फिल्मी दुनिया के बैकग्राउंड से नहीं था। उसके बावज़ूद समथा ने साउथ इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया ये किसी चमत्कार से कम नहीं।

सामंथा बताती है कि वो एक मध्यम वर्गीय परिवार से जुड़ी हुई थी जहां उन्हें छोटी छोटी चीज पाने के लिए भी बहुत मेहनत करनी पड़ती थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सामंथा की कुल संपत्ति करीब 100 करोड़ रुपए से ज्यादा है

सामंथा सुरु से ही पढाई में काफी तेज थी। सामंथा ने 10वीं और 12वीं में टॉप किया था। और बाद में कॉमर्स में अपनी डिग्री ली।

सामंथा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत तेलुगु रोमांस फिल्म ये माया चेसावे (2010) से की और सर्वश्रेष्ठ महिला डेब्यू - साउथ के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री सामंथा प्रभु और नागा चैतन्य के प्यार में पड़ने और शादी करने से पहले वह अभिनेता सिद्धार्थ के साथ रिश्ते में थीं। 2015 में यह जोड़ी टूट गई।

2010 में ये माया चेसवे के वक्त सामंथा और नागा चैतन्य एक दूसरे को डेट कर रहे थे। 29 जनवरी 2017 को सगाई कर ली

231 जुलाई को सोशल मीडिया पर अपना नाम बदलने के बाद ही नागा और सामंथा के तलाक की बात चल रही थी, उसके बाद 2 अक्टूबर 2021 को सामंथा ने उनके अलग होने की बात आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी