Mon. Dec 23rd, 2024
sahil khan |mahadev betting app scam |Sahil Khan was arrested

(Mahadev betting app case )महादेव सट्टेबाजी ऐप को लेकर चल रही है जांच मई मुंबई पुलिस साइबर सेल एसआईटी टीम ने 27 अप्रैल को अभिनेता और फिटनेस ट्रेनर साहिल खान को जगदलपुर छत्तीसगढ़ के होटल से गिरफ्तार किया और उन्हें मुंबई लाया गया है और 1 मई तक पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।मुंबई पुलिस के हिसाब से महादेव सट्टेबाजी ऐप( Mahadev betting app case) घोटाला लगभाग 1500 करोड़ के आस पास हुआ है।

साहिल खान कौन है? who is sahil khan ?


sahil khan |mahadev betting app scam |Sahil Khan was arrested
Image credit :Sahil Khan(@sahilkhan)

साहिल खान एक बॉलीवुड एक्टर हैं साहिल खान ने बॉलीवुड फिल्म “स्टाइल” और “एक्सक्यूज मी” फिल्म में काम किया है और अब साहिल खान फिटनेस इंटरप्रेन्योर बन गए हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक साहिल खान ने मुंबई में फिटनेस जागरुकता से जुड़े कई अवॉर्ड भी जीते हैं।

साहिल खान ने एक्ट्रेस नेगर खान से 2003 में शादी की थी उसके 2 साल बाद 2005 में दोनों ने तलाक ले लिया।
साहिल खान की हालिया सोशल मीडिया पोस्ट मैं अपनी गर्लफ्रेंड मिलने के सात नजर आए

( Mahadev betting app )महादेव ऐप सट्टेबाजी 1500 करोड़ घोटाले से कैसे जुड़ा है साहिल खान?


 

File image: Actor Sahil Khan at the Mumbai Police Headquarters (Hindustan Times)

 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बान कर ने
महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े इवेंट में शामिल होने और उसके प्रमोशन करने को लेकर साहिल खान के खिलाफ नवंबर 2023 में एफआईआर दर्ज की थी।बताते चलें कि लोटस बुक 24/7 नामक वेबसाइट में साथी हैं साहिल।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में कहा गया है कि अभिनेता साहिल खान “द लायन बुक” नाम के ऐप के साथ भी भागीदार है | एक तरह से “द लायन बुक” ऐप महादेव बेटिंग ऐप का ही एक हिसा है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में बताया गया है कि साहिल खान ना सिर्फ महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े हैं बाल्की साहिल खान इससे जुड़े कई इवेंट में भी शामिल हुए वे और पार्टनर के तौर पर इसको लॉन्च भी कर चुके हैं।

ALSO READ : Kalki 2898 AD की तुलना Dune से करने वालों को Nag Ashwin ने दिया जवाब

5 राज्यों में छिपा रहा साहिल खान 40 घंटे के बाद हुई गिरफ्तारी।


लगभाग 40 घंटे और 5 राज्यों में जांच करने के बाद मुंबई पुलिस ने साहिल खान को गिरफ्तार किया|
साहिल खान ने गिरफ्तारी के डर से बार-बार अपनी जगह बदल ली थी
और कई बार अपना मोबाइल भी बंद कर दिया था जिसे पुलिस को पकड़ने में मुश्किल पेश आई उसे ट्रेस ना किया जाए।

लेकिन आख़िरकार मुंबई पुलिस ने 1800 किलोमीटर साहिल खान को फॉलो करने के बाद साहिल खान और उसके ड्राइवर की मोबाइल लोकेशन के मदद से साहिल खान को पकड़ लिया।साहिल खान ने कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी थी, मगर कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया।

क्या है महादेव ऐप सट्टेबाजी मामला?|What is Mahadev betting app Case ?


महादेव सट्टेबाजी ऐप एक अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए तैयार किया गया ऐप है। जहां पर यूजर कार्ड गेम चांस गेम जेसे लाइव गेम खेलकर पैसे कमाते हैं। और महादेव सट्टेबाजी ऐप में क्रिकेट मैच, बैडमिंटन, फुटबॉल, टेनिस जेसे खेल पर सट्टा लगाया जाता था। यहां तक कि अब इलेक्शन रिजल्ट पर भी यूजर यहां सत्ता लगाने लगे।

सुरुआती दिनो मेई यूजर को इस महादेव बेटिंग ऐप से फ़ायदा होने लगा मगर बाद में माई यूजर को भारी नुक्सान झेलना पड़ रहा था।

What is Mahadev betting app Case |What is Mahadev betting app owner

Mahadev betting app owner| महादेव सट्टेबाजी ऐप लॉटरी का मालिक कौन है?


महादेव सट्टेबाजी ऐप का आधिकारिक कार्यालय दुबई में है जहां महादेव सट्टेबाजी ऐप के मालिक और प्रमोटर चंद्राकर और रवि उप्पल दुबई में बैठ कर वहां से ही अवैध धंधे को चलाते हैं। मुनाफ़े का 80 प्रतिशत हिस्सा वो अपने पास रखते हैं।

महादेव सट्टेबाजी आप से ज्यूड सेलिब्रिटीज? Celebrates involved in Mahadev betting app scam ?


महादेव बेटिंग ऐप को प्रमोट करते हुए अब तक कई बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का नाम सामने आया है जिसमें रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, शक्ति, बी प्राग, कपिल शर्मा, बामन ईरानी, विवेक ओबराय, कुणाल खेमू, आदित्य राय कपूर
,होमा कुरेशी, हिना खान, शामिल है।

One thought on “क्या है Mahadev betting app case मामला?साहिल खान की गिरफ़्तारी से लेकर 15 हजार करोड़ की धोखाधड़ी तक जानिए पूरा मामला ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *