Chandu Champion Trailer : 9 गोलिया,याददाश्त जाने से लेकर गोल्ड मैडल जितने तक का सफर
Chandu Champion Trailer : पिछले कुछ दिनों से ही चॉकलेट बॉय कहे कार्तिक आर्यन उनकी आने वाली मूवी ” चंदू चैम्पियन ” को लेकर सुर्खियों में है | चंदू चैम्पियन के पोस्टर के बाद से ही लोगो को (Chandu Champion Trailer ) चंदू चैम्पियन के ट्रेलर का इंतजार था | हाल ही चंदू चैम्पियन का शानदार ट्रेलर सामने आया देखकर लोगो के होश उड़ गए क्योकि में कार्तिक का अलग अंदाज नज़र आ रहा है | चंदू चैम्पियन ट्रेलर से पता चलता है की ये एक स्पोर्ट पर बानी मूवी है | जो की भारत के पाहिले पॅरालिम्पिक गोल्ड मैडल जितने वाले मुरलीकांत पेटकर के जीवन और संघर्ष पर आधारित है | 18 मई को इसका ओफिसिअल ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज़ हुआ है |
क्या खास है चंदू चैम्पियन ट्रेलर (Chandu Champion Trailer) में |
चंदू चैम्पियन ट्रेलर शुरआत मे 1965 के समय दिखाया गया है | ट्रेलर की शुरुवात में कार्तिक आर्यन को उधमपुर के आर्मी हॉस्पिटल मे दिखाया है | जहा पर बताया जाता है की 1965 की जंग में कार्तिक आर्यन यानि चंदू को भारत पाकिस्तान जंग में ९ गोलिया लगी थी उसके बाद २ साल तक वो कोमा में था |
Chandu Champion Trailer मैं चंदू चैम्पियन का बचपन दिखया जाता है जहा स्कूल में टीचर द्वारा सवाल पूछने पर चंदू बताता है की वो बड़ा होकर चैम्पियन बनेगा और मैडल भी लाएगा इसपर सब बच्चे उसपर हसते है | फिर चंदू चैम्पियन को एक कुश्ती के आखाड़े में दिखाया जाता है जहा लोग उससे चंदू चैम्पियन के नाम से चिढ़ाते है | पहेली बार मे रखे कदम से लेकर चंदू की मेहनत से लेकर आर्मी के जंग के और उसमे लगने वाली गोलिया ऐसे सभी दुर्श दिखाए गए है |
चंदू चैम्पियन ट्रेलर में सबसे बढ़िया डायलॉग जो ट्रेलर को और भी ख़ास बनता है वो है ” मेरा भगवान लेंन देंन था मुझे ऐसा मारना उसके प्लेन मई ही नहीं था , वो दिन मे तय में जियेंगा और उसके लिए जितना लड़ना पढ़े में लड़ेंगा ”
चंदू चैम्पियन में कोण है एक्ट्रेस की भूमिका में ? Actress in Chandu Champian Trailer movie
Chandu Champion Trailer में एक्ट्रेस हेमांगी कवि नज़र आ रही है जो की चंदू चैम्पियन ट्रेलर में चदु के माँ का रोले निभा रही है | मुरलीकांत के जीवन में सबसे बड़ा रोले निभाने का काम वो कर रही है | (Chandu Champion Trailer )चन्दू चैम्पियन ट्रेलर कार्तिक आर्यन के गांव ग्वाल्हेर में लॉन्च किया गया था | लॉन्च पहले बताया जा रहा की कार्तिक ने ग्वाल्हेर के स्कूल में भी मुलाक़ात की थी |
चंदू चैम्पियन मूवी रिलीज़ की तारीख ? Release Date of Chandu Champian Movie
कार्तिक के चाहने वाले के दिलो में चंदू चैम्पियन मूवी रिलीज़ डेट को लेकर भी सवाल है बतादे की 14 जून को चंदू चैम्पियन मूवी सिनेमा घरो में रिलीज़ होंगी |चंदू चैम्पियन मूवी में कार्तिक के अलावा हेमांगी कवि , विजय राज, राजपाल यादव ,तृप्ती डिमरी ,विद्या बालन भी एहम रोले निभा रहे है |
Also Read : Heeramandi शीजान खान SLB को लेकर नाराज़ कहा-उर्दू के साथ ना इन्साफी
कोण है मुरलीकांत पेटकर जिनका रोल कार्तिक निभा रहे है मुरलीकांत पेटकर की जिंदगी की कहानी
आपको बता दे की मुरलीकांत पेटकर भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट है जिनका जन्म महाराष्ट्र के सांगली डिस्ट्रिक्ट के एक छोटे से गांव में हुआ था बचपन से ही उनको कुश्ती जैसे स्पोर्ट्स के खेलो का शौक था महज १२ साल की उम्र में उन्होने गांव के मुखिया के बेटे को कुश्ती के मैदान मे हरा दिया था |
जिन्होंने जर्मनी में हुए ५० मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग रेस में 37.33 सेकंद क़ा वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया है | मुरलीकांत पेटकर को बॉक्सिंग ,स्विमिंग ,और टेबल टेनीस जैसे खेलो का भी शौक था | मुरलीकांत पेटकर को पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है
मुरलीकांत पेटकर की आर्मी लाइफ स्टोरी ?
मुरलीकांत पेटकर ने बाद में आर्मी में प्रवेश किया आर्मी में जाने के बाद भी उन्होंने बॉक्सिंग को नहीं छोडा |उसके बाद आर्मी में रहते हुए १९६४ में टोकियो में इंटरनेशनल सर्विसेज स्पोर्ट्स मीट में उनको अवार्ड भी मिला था |सिलायकोट में पोस्टिंग के बाद भारत और पाकिस्तान में हुयी जंग में मुरलीकांत पेटकर को ९ गोलिया लगी और एक ट्रक उनके पैर के उपर से चला गया जिसकी वजह से उनका कमर के निचे का हिस्सा लकवा मार गया इस हादसे के बाद २ साल तक मुरलीकांत पेटकर कोमा मे चले गए थे |
मुरलीकांत पेटकर को पद्मश्री पुरस्कार भी मिला है
2018 में मुरलीकांत पेटकर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हातो पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था अभी मुरलीकांत पेटकर पुणे में रहते है जिनकी उम्र फ़िलहाल में 79 साल है |