Tue. Dec 24th, 2024
Kalki 2898 ADkalki 2898 AD

सालार के बाद प्रभास की अगली फिल्म माइथोलॉजी साइंस फिक्शन कलकी 2898 एडी का ट्रेलर आया है.. जिसके पहले ट्रेलर लुक को देखकर ही जनता उत्साहित है |लेकिन जैसे ही सोशल मीडिया पर ये Kalki 2898 AD का ये ट्रेलर वायरल हुआ फिल्म को लेकर एक बार फिर यह बात फैलने लगी कि नाग अश्विन की यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म स्टार वॉर्स और ड्यून से मेल खाती है’

इसलिए क्योंकि फिल्म के लेटेस्ट ट्रेलर में पर दीपिका की झलक लोगों को हॉलीवुड कैरेक्टर ज़ेंडया की याद दिलाती है फ्रॉम ड्यून ऐसे में दोनों फिल्मों का कंपैरिजन शुरू हो गया

kalki 2898 AD | फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

Kalki 2898 AD & ड्यून दोनों फिल्मों का कंपैरिजन के चलते अब डायरेक्टर नाग अश्विन ने दिया जवाब दिया है.


हैदराबाद में वीएफएक्स शिखर सम्मेलन में एक स्टूडेंट ने नाग अश्विन से सवाल किया कि उनकी फिल्म Kalki 2898 AD सुपर स्टार हॉलीवुड फिल्म ड्यून से मिलती  है क्या उनके बीच कुछ संबंध है | स्टूडेंट ने अपनी बात को रखते हुए कहा कि जब बात थीम और आर्ट वर्क की आती है तो कल्कि प्रोजेक्ट काफी हद तक हॉलीवुड फिल्म ड्यून जैसा दिखता है | इस सवाल का जवाब देते हुए नाग अश्विन ने कहा कि यह सब रेत की वजह से है|उसने देखा कि फिल्म में रेत है, है ना? जब भी रेत होगी, वह ड्यून की तरह दिखेगी।

दीपिका और जेन्डया के लुक से कन्फ्यूज हो रहे लोग।


कल्कि फिल्म के ट्रेलर को देखने के लिए दर्शक दीपिका की तुलना अभिनेत्री जेन्डया (ज़ेंडया) से कर रहे हैं। कल्कि के एक फैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “कल्कि पोस्टर में दीपिका का ज़ेंडयाफिकेशन।

deepika-padukone-and-zendaya-comparision-from-dune kalki 2898 AD

Kalki 2898 AD फिल्म रिलीज की तारीख


चार साल के इंतजार के बाद फिल्म कल्कि 2898 AD की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। फिल्म कल्कि 2898 एडीअब इस साल 27 जून को थिएटर्स में रिलीज होंगी।

Kalki 2898 AD फिल्म का बजट |


मूवी Kalki 2898 AD भारत में बनी अब तक की सबसे शानदार फिल्म है जिसका बजट 600 करोड़ रु है।जिसमे हाई क्वालिटी के वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है।फिल्म में अमिताभ बच्चन का रोल बड़ा ही लोगो को पसंद आया जिसके लिए अमिताभ बच्चन ने मोटी फीस चार्ज की है | Kalki 2898 AD में अमिताभ बच्चन महाभारत के किरदार अश्वत्थामा का रोल निभा रहे हैं।

Kalki 2898 AD Amitabh bachchan
Kalki 2898 AD Amitabh bachchan

 

Kalki 2998 AD movie में मुख्य अभिनेता कौन कौन हैं?


कल्कि 2898 विज्ञापन फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रभास, दीपिका पादुकोण , अमिताभ बच्चन और कमल हासन, दिशा पटानी शामिल हैं। दीपिका पादुकोण के रोल को लेकर ऐसे अटकले लगायी जा रही है के दीपिका फिल्म में प्रभास की पत्नी के किरदार निभा रही हैं क्योकी वेदों के अनुसार पद्मा भगवान कल्कि की पत्नी हैं। हालाँकि, नाग अश्विन ने लॉक्स कबारे में कोई कुलासा नहीं किया है।

Kalki 2898 AD Amitabh bachchan

kalki 2898 AD: अमिताभ बच्चन,प्रभास,दीपिका, कमल हसन, दिशा पटानी ने वसूली कितनी फीस


कल्कि 2898 AD 600 करोड़ की लागत के साथ-साथ स्टार कास्ट को भी मोटी फीस दी गई है।

फिल्म के टीज़र को देखते ही महेसुस हो रहा है बिग बी ने बड़ा ही अहम रोल निभाया है | और अमिताभ बच्चन के कई अलग अलग रूप इस में दिखायी दे रहे हैं खास कर के उनके डी-एज्ड लुक सुरकिया बटोर रहा है .रिपोर्ट के अनुसर अमिताभ बच्चन ने कल्कि के लिए लगभाग 20 करोड़ फीस ली है।

कल्कि 2898 AD की फिल्म में सबसे ज्यादा फीस है प्रभास ने चार्ज किया है लगभाग 150 करोड़ प्रभास ने फीस चार्ज किया है।प्रभास के लीड एक्टर हैं फिल्म रिपोर्ट के हिसाब से दीपिका ने कल्कि 2898 AD में अपने किरदार के लिए लगभग 20 करोड़ रुपये वसूले हैं और कमल हसन ने भी अपने रोल के लिए लगभग 20 करोड़ रुपये वसूले हैं |

जहा तक दिशा पटानी की बात है फिल्म में कास्ट की दिशा पानी को 5 करोड़ फीस दी गई है।रिपोर्ट के मुताबिक़ लगभग 250 करोड़ कल्कि फिल्म बनने में एक्टर की फीस पर खर्च हुई है |

Kalki 2898 AD फिल्म किस पर आधारित है ?

कल्कि फिल्म महाभारत काल से लेकर 2898 विज्ञापन से जुड़ी फिल्म है जो कि हिंदू पौराणिक कथाओं पर आधारित है।

कल्कि 2898 AD का ट्रेलर कितनी भाषाओं में रिलीज़ हुआ ?

कल्कि 2898 AD का ट्रेलर 5 भाषाओं में रिलीज़ किया गया है जो तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी है।

One thought on “Kalki 2898 AD की तुलना Dune से करने वालों को Nag Ashwin ने दिया जवाब”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *