Chandu Champion:कार्तिक आर्यन के फिल्म का पोस्टर आया सामने

चंदू चैंपियन : बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन के आने वाली फिल्म की चर्चा काफी दिनों से हो रही थी। हाल ही में कार्तिक के नई फिल्म चंदू चैंपियन का पोस्टर रिलीज हुआ है। कार्तिक आर्यन के फैन्स इस फिल्म की रिलीज होने का शिद्दत से इंतजार कर रहे हैं। क्यो की नई फिल्म है “चंदू चैंपियन” में कार्तिक का लुक बहुत बहुत अलग है | चंदू चैंपियन फिल्म के लिए कार्तिक  ने अपना जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है |आज तक कार्तिक ने भूलभुलैया और सत्यप्रेम की कहानी जैसी फिल्मों से सबको एंटरटेन किया है |

Chandu Champion: कार्तिक आर्यन new movie relase date |Chandu Champion poster released
Chandu Champion: कार्तिक आर्यन New Movie चंदू चैंपियन

चंदू चैंपियन मे कार्तिक आर्यन की पहली झलक

चंदू चैंपियन को लेकर जितनी उम्मीद थी उससे बेहतर लुक दर्शकों को देखने को मिला |चंदू चैंपियन के पोस्टर में कार्तिक  लाल लंगोट में भागते हुए नजर आ रहे हैं | इस पोस्ट को देख कर आप कार्तिक की मेहनत और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन का अंदाज़ा  लगा सकते हैं | पोस्टर में दी हुई एक लाइन “वह आदमी जिसने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया” हर तरफ सुरखिया बटोर रही है।
इंस्टाग्राम पोस्ट में कार्तिक ने लिखा है कि “चैंपियन आ रहा है“। मैं अपने करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण और विशेष फिल्म का पोस्टर साझा करने के लिए बेहद उत्साहित और गौरवान्वित हूं।

चंदू चैंपियन फिल्म कबीर खान और साजिद नाडियाडवाला द्वारा बनाई गई फिल्म है जो ” 14 जून “को सिनेमा घरों में रिलीज होगी | बता दें कि बहुत ही जल्दी चंदू चैंपियन का ट्रेलर आने वाला है | कार्तिक ने पोस्ट शेयर करने से पहले ही एक वीडियो शेयर किया था किया था जिसने अपने पालतू कुत्ते कटोरी के पीछे भागते हुए नजर आए। उस पोस्ट में कार्तिक लिखते हैं कि पोस्टर आज ही रिलीज करना था पर कटोरी ने वो फाड़ डाला इसलिए पोस्टर कल रिलीज होंगा |

कार्तिक  की चंदू चैंपियन फिल्म में मुख्य अभिनेत्री कौन होगी इसका अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है | तारा सुतारिया और तृप्ति डिमारी को नाम मुख्य अभिनेत्री को लेकर चर्चा हुई है | खास कर इस चंदू चैंपियन फिल्म के लिए कार्तिक ने ‘ मराठी ‘ भाषा भी सीखी और मराठी सही से बोल पाए इसके लिए 14 महीने की ट्रेनिंग भी ली और फिल्म के लिए अपना काफी वजन भी कम किया ऐसा एएनआई के रिपोर्ट्स ने बताया |

कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन फिल्म किसपर आधारित है |

चंदू चैंपियन फिल्म में अभिनेता कार्तिक भारत के पहले पैरालिंपिक सुवर्णपदक जीते हुए मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभा रहे हैं | मुरलीकांत पेटकर सांगली के रहने वाले वे |1972 के जमाने में जर्मनी में हुए मैच में उन्हें मिले हासिल की थी |

ALSO READ:Sonali Bendre: जब शोएब अख्तर ने कहा था सोनाली बेंद्रे का अपहरण कर लूंगा

कार्तिक आर्यन कितनी फीस लेते हैं | Kartik Aryan Acting Fees

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक़ कार्तिक ने भूल भुलैया 2 के लिए 25 करोड़ रुपये का चार्ज किया था और कियारा ने 4 करोड़ का चार्ज लिया था | स्रोत के अनुसार कोविड 2021 के वक्त धमाका फिल्म के 10 दिन के शूट के लिए कार्तिक ने 20 करोड़ फीस ली थी | अपने बेहत काम की वजह से कार्तिक नए जमाने के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता में से एक हैं |

कार्तिक आर्यन नेट वर्थ

हालिया रिपोर्ट के हिसाब से कार्तिक  की रियल एस्टेट प्रॉपर्टी 50 करोड़ से ज्यादा है और फ़िलहाल में कार्तिक  250 करोड़ के मालिक हैं |

कार्तिक आर्यन कार कलेक्शन

एक्टिंग के अलावा कार्तिक की कार और बाइक का भी काफी शौक है | कार्तिक के पास बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 520डी कार है जिसकी कीमत लगभग 85 लाख के करीब है, कार्तिक ने एक लेम्बोर्गिनी उरुस कैप्सूल भी रखी है जिसकी कीमत 4.5 करोड़ बताई जाती है है | रिपोर्ट के हिसाब से भूल भुलैया 2 के वक्त कार्तिक ने 50 लाख एक्स्ट्रा दिए उन्होंने अपनी पसंदीदा कार लैंबोर्गिनी उरुस के लिए |

Exit mobile version