Xiaomi 14 Civi लॉन्च:12GB रैम, 50MP कैमरा जानें Specification & Features कीमत..
Xiaomi 14 Civi specifications and price hindi : Xiaomi ने आज 12 जून को अपनी नई Civi सीरीज का ((Xiaomi 14 Civi Launched in India)) लॉन्च किया है | Xiaomi का यह नया स्मार्टफोन (Xiaomi 14 Civi specifications) लेटेस्ट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन प्रोसेसर से लैस है | Xiaomi 14 Civi में डुअल 32 MP का कैमरा है सेल्फी कैमरा दिया गया है जो AI से लैस है और((Xiaomi 14 Rear Camera)) लेसिका ब्रांड का 50 मेगा पिक्सेल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। आधिकारिक श्याओमी साइट पर बताया गया है कि श्याओमी 14 सिवी में 3000 निट्स की ब्राइटनेस है | अगर हम ज़ियामो 14 सिवी के बैटरी की बात करें तो इसमें((Xiaomi 14 Battery ) 4,700 mAh की बैटरी शामिल है। श्याओमी ने अपने इस नए स्मार्टफोन में तीन कलर के ऑप्शन दिए हैं | आइए जानते हैं के फीचर्स, डिजाइन और कीमत ( Xiaomi 14 Civi specifications in India) के बारे में .
श्याओमी 14 सिवी स्पेसिफिकेशन्स फीचर्स |Xiaomi 14 Civi specifications ,Price & features
*श्याओमी 14 सिवी की भारत में कीमत, उपलब्धता | Xiaomi 14 Civi price in India, availability*
Xiaomi ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Xiaomi 14 Civi की बुकिंग के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा है कि आप इसे फ्लिपकार्ट या आधिकारिक Xiaomi की साइट से खरीद सकते हैं |
*Xiaomi 14 Civi Price *
Xiaomi 14 Civi के 2 वेरिएंट उपलब्ध हैं जिसकी Xiaomi 14 Civi 8GB+256GB की कीमत 39,999 रुपये है और Xiaomi 14 Civi 12GB+512GB की कीमत लगभग 44,999 रुपये है |
*श्याओमी 14 सिवी डिस्प्ले | Xiaomi 14 Civi Display *
Xiaomi Civi 14 में फ्लोटिंग कर्व वाला 6.55 इंच 1.5K का (AMOLED) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो (Gorilla Glass victus 2 ) गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 के प्रोटेक्शन के साथ आता है |Xiaomi 14 civi 3000 निट्स तक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है | साथ ही Xiaomi 120 Hz का रिफ्रेश रेट पेश करता है | Xiaomi 14 Civi में डॉल्बी एटमॉस (DOLBY ATMOS) स्पीकर है |
*श्याओमी 14 सिवी कलर | Xiaomi 14 Civi Color Option*
Xiaomi 14 Civi में Xiaomi ने 3 कलर ऑप्शन दिया है जिसमें जिन मे क्रूज़ ब्लू, मैचा ग्रीन और शैडो ब्लैक कलर शामिल है |
*श्याओमी 14 सिवी प्रोसेसर और वर्जन | Xiaomi 14 Civi Processor & Version*
Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जनरेशन 3 (Snapdragon 8s Gen 3 SoC) प्रोसेसर को सपोर्ट करता है | Xiaomi 14 Civi Android 14 वर्जन के साथ आता है जो कि HyperOS पर चलता है |
*श्याओमी 14 सिवी कैमरा | Xiaomi 14 Civi Camera *
Xiaomi Civi 14 ने Leica ब्रांड के साथ 50 मेगा पिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा शामिल है जो लाइट फ्यूजन 800 सेंसर के साथ आता है और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) ) को सपोर्ट करता है |Xiaomi civi 14 रियर कैमरा 2x ट्रिपल जूम सपोर्ट देता है | साथ ही Xiaomi 14 Civi में 32 मेगा पिक्सल का डुअल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाला सेल्फी कैमरा और 12 मेगा पिक्सल वाला अल्ट्रावाइड कैमरा भी है |
Realme GT Neo 6 सबसे तेज चार्ज होने वाला फोन जाने स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 13 Pro+ 5G भारत में लॉन्च,जानिए कीमत,क्यों खास है ये स्मार्टफोन
Vivo V30e 5G : 5000mAh बैटरी वाला सबसे हल्का फोन जाने फुल स्पेसिफिकेशन.
*Xiaomi 14 Civi Connectivity *
Xiaomi 14 Civi एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जिसकी कनेक्टिविटी के लिए आपके पास कई सारे ऑप्शन हैं जैसे कि 5G, 4G, Wi-fi 6, NFC , ब्लूटूथ,टाइप-सी पोर्ट,जीपीएस (GPS)|
*श्याओमी 14 सिवी सेंसर | Xiaomi 14 Civi sensors*
Xiaomi 14 Civi में एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, ई-कम्पास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर,(fingerprint senosor) फिंगरप्रिंट सेंसर IR ब्लास्टर सेंसर है |
*श्याओमी 14 सिवी बैटरी | Xiaomi 14 Civi battery *
Xiaomi 14 Civi में 67W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 4,700mAh की बैटरी है |जिसका वजन 177 ग्राम है और इसका (157.2×72.77×7.4 मिमी) डाइमेंशन है |