Site icon

कढ़ाही पनीर रेसिपी| Kadai Paneer Recipe in hindi-restaurant style Kadhai Paneer recipe

कढ़ाही पनीर रेसिपी| Kadai Paneer Recipe in hindi -restaurant style Kadai Paneer recipe

Prep time: 20-25 minutes

Cooking time: 40-45 minutes

Serves: 4-5 people

कढ़ाही पनीर रेसिपी| Kadai Paneer Recipe in hindi-restaurant style Kadhai Paneer recipe

 Ingredients kadai paneer recipe masala|कढ़ाही पनीर रेसिपी सामग्री

Veggies & kadai Paneer recipe Ingredients:सब्जियां और कढ़ाही पनीर सामग्री

Ingredients kadai paneer recipe Gravy :कढ़ाही पनीर ग्रेवी सामग्री

Final cooking kadai paneer recipe Ingredients|कढ़ाही पनीर पकाने की सामग्री

**कढ़ाई पनीर मसाला *Homemade Masala For kadai paneer recipe **

स्टेप 1 : सबसे पहले आपने एक पैन को अच्छे से फिर धीमी आंच पर सेट करे
स्टेप 2 :अब इसमें २ कश्मीरी लाला मिर्च ,२ चमच जीरा ,२ चमच साबुत धनिया ,२ चमच्च सौंफ ,८-१० काली मिर्च डालिये
स्टेप 3 :अब इन मसालों को अच्छे से भून लीजिये और ठंडा होने के लिए एक कटोरे में निकल कर रख दीजिये
स्टेप 4 :अब मसाले ठन्डे हो जाने के बाद इन को पीस ले
स्टेप 5 :इसके बाद १ प्याज ,१ हरी शिमला मिर्च ,१ टमाटर लेकर उसे त्रिकोण आकर में कट करे
स्टेप 6 :अब 500 gm पनीर लेकर उसको भी त्रिकोण आकर में कट करे

**कढ़ाई पनीर ग्रेवी*kadai paneer gravy recipe *

स्टेप 1 :अब आपने गैस पर एक पतीला या पतली वाली हांड़ी रखकर उसमें ४-५ चमच घी उसे गर्म करे
स्टेप 2 :अब इसमें १ चमच्च जीरा ,२ कटे हुए प्याज डालकर उसको लाइट ब्राउन कलर आने तक तल ले
स्टेप 4 :अब कड़ाई में ३ चमच लहसुन कट किया हुआ ,२ चमच कट किया हुआ अदरक डालकर इनको भी भून ले

यह भी पढ़ें

खमन ढोकला रेसिपी|बेसन का ढोकला रेसिपी|
पानी पुरी रेसिपी | होममेड पानी पूरी |पानी पुरी कैसे बनाएं.

चिकन दम बिरयानी रेसिपी

**मसाले मिलाये **

स्टेप 1 :अब इस पतीले या कड़ाई में आधा चमच हल्दी पाउडर ,२ चमच कश्मीरी लाल मिर्च ,१ चमच धनिया ,३ चमच हमने बनाया हुआ कढ़ाई मसाला , ३-४ हरी मिर्च कटी हुयी डालकर इन सबको को अच्छे से से मिलाये
स्टेप 2 :इसके बाद पतीले में थोड़ा गर्म पानी डालकर मसालों को पकाले
स्टेप 3 :अब इसमें ४ -५ कटे हुए टमाटर डालिये और थोड़ा सा नमक डालिये
स्टेप 4 :इन सबको 25-30 तक धीमी आंच पर अच्छे से पकाले
नोट : मसाला सूखा दिख रहा हो तो उसमें थोड़ा पानी डाले और पकाये साथ ही में नमक भी टेस्ट करले और स्वादनुसार नमक ऐड करे

**कड़ाई पनीर पकाये**

 

स्टेप 1 :पैन लेकर उस में १ चमच घी ,कटे हुए टमाटर ,कटी हुयी शिमला मिर्च और कटी हुयी प्याज डाले

 

स्टेप 2 :अब १ मिनट तक इनको निचे उपर करे

स्टेप 4 :१ मिनट होने के बाद पैन या कड़ाई में कट किया हुआ पनीर डाले ,चुटकी भर नमक ,१ चमच कड़ाई मसाला डालकर इनको भी आधे मिनट तक निचे ऊपर करे

नोट : पनीर को आराम से निचे उपर करे पनीर टूटे नहीं इसका ध्यान रखे

स्टेप 5 :अब जो ग्रेव्ही हमने बनायीं थी थी उसे कड़ाई में डाले

स्टेप 6 :साथ ही में कड़ाई में कटा धनिया , १ इंच अदरक के लच्छे इसके उपर डालकर इसको हलके हाथो से मिलाए
नोट : सिर्फ २ – ३ मिनट तक ही इससे पकाये

स्टेप 7 : अब इसमें २-३ चमच क्रीम , चमच कसूरी मेथी डालकर मिक्स करे
लो जी आपका रेस्टारेंट कड़ाई पनीर पक कर तैयार है

Exit mobile version